निजी स्कूलों में दूसरी से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन आज से होंगे शुरु

 


निजी स्कूलों में दूसरी से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन आज से होंगे शुरु


नई दिल्ली। सरकारी जमीन पर बने निजी स्कूलों में बीस फीसदी आर्थिक पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की सीटों पर दूसरी से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से (शनिवार) शुरू हो रही है। इन सीटों पर दाखिले के लिए अभिभावक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च को समाप्त होगी। उसके बाद 30 मार्च को पहली लॉटरी निकाली जाएगी।


 

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दूसरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की आयु छह वर्ष से अधिक व सात वर्ष से कम, तीसरी कक्षा के लिए आयु सात वर्ष से अधिक व आठ वर्ष से कम, चौथी कक्षा के लिए आठ वर्ष से ज्यादा व नौ वर्ष से कम होनी चाहिए। इसी तरह से पांचवीं कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की आयु नौ वर्ष से ज्यादा व दस वर्ष से कम, छठी के लिए दस वर्ष से ज्यादा ग्यारह वर्ष से कम, सातवीं के लिए 11 वर्ष से ज्यादा 12 वर्ष से कम, आठवीं के लिए 12 वर्ष से ज्यादा व 13 वर्ष से कम, नौवीं के लिए 13 वर्ष से ज्यादा व 14 वर्ष से कम होना अनिवार्य है।